डीएम-एसपी ने किया कांवड़ शिविर का उद्घाटन

कैराना (शामली)। डीएम व एसपी ने कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज में कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरती भी की गई। साथ ही अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

बुधवार देर शाम डीएम शामली रविंद्र सिंह व एसपी रामसेवक गौतम ने नगर के मुख्य मार्ग शामली रोड स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में कांवड़ सेवा शिविर का विधि-विधान के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरती का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ ही शिविर संचालकों व शिव भक्त कांवड़ियों ने भाग लिया। साथ ही कांवड़ सेवा शिविर संचालकों की ओर से अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने कांवड़ सेवा शिविर में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

 इस दौरान एडीएम शामली संतोष कुमार, एएसपी संतोष सिंह, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, नगर पालिका सफाई लिपिक रवींद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, संजीव गोयल, संजू वर्मा, सुशील सिंघल, अतुल गर्ग, सागर गर्ग, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट और सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे। इमरान अब्बास 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment