कैराना। कस्बा झिंझाना क्षेत्र के गांव पावटी कला में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था।
बताया जाता है कि गांव पावटी कला में गांव के ही दो दबंगों ने दुकानदार से उधार सामान लेने को लेकर अपनी दबंगई दिखाते हुए मारपीट की। मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और गांव में दहशत का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में आसिफ पुत्र महरदीन, शमीम पुत्र हनीफ किराना की दुकान चलाते हैं। गांव के ही दो दबंगों ने उधारी को लेकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया, जिसका मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। वहीं बताया जाता है कि पीड़ित मुस्लिम जोगी समाज से है। मामले को लेकर मुस्लिम जोगी समाज में रोष है।
शुक्रवार को भारतीय मुस्लिम जोगी युवा शक्ति सेवा मंच (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ भारतीय जोगी ने कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को पावटी कला गांव में हुई घटना की जानकारी दी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। इमरान अब्बास
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment