गांव की दो दिन रही विद्युत आपूर्ति ठप्प ग्राम वासी बदहाल

बिडौली। फुके विद्युत ट्रांसफार्मर दो  दिन बाद भी नहीं बदला गया। जिससे गांव के लोग बिजली न आने से परेशान हो गए हैं। पशुओं के चारा काटने से लेकर गांव में पानी समस्या से लोग झूज रहे हैं। लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है।क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में तालाब के किनारे रखे 100 केवीए ट्रांसफार्मर बुधवार की रात में फाल्ट के चलते फुंक गया था। ग्रामीणों में मोहम्मद इनाम, शौकीन शाह, कम्बर शाह, बाकिर शाह, मोमिन आदि ने ऊर्जा निगम के लोगों को ट्रांसफार्मर में हुए फाल्ट के बारे में अवगत करा दिया था, लेकिन दो दिन गुजारने के बार भी फूंका विद्युत ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया। बिजली न आने से गांव दो दिन से अंधेरे में डूबने के साथ साथ पशुओं के लिए चारा काटने से भी तंग आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले ही लो वोल्टेज से लोग परेशान थे अब पूरे गांव के लोगों के इनवर्टर बैट्रा भी जवाब दे गए। वहीं मोबाइल चार्ज करने से परेशान है। अवर अभियंता अतर सिंह ने बताया कि ग्राम वासियों की समस्या का समाधान दूसरा नया ट्रांसफार्मर मंगाकर जल्द ही करा दिया  जायगा है। समझो भारत न्यूज झिंझाना,शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment