टूंडला बन्ना काशीराम आवासीय कालोनी की बढ़ती समस्या को लेकर आज नगर पालिका टूंडला क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय बी एस बेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर की प्रमुख समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को 10 बजकर 30 मिनट पर ज्ञापन सौंपा , श्री बेदी ने बताया , काशीराम आवासीय कालोनी के कुछ लोग गुरु नानक रसोई पर आए उन्होंने बताया काशीराम कालोनी में गंदगी का अंबार लगा है , नालियां पटी पड़ी है , बारिस का महीना है महामारी फैलने का डर है , स्थाई सफाई कर्मचारी न होने के कारण गंदगी बनी रहती है सफाई कर्मचारी की न्युक्ति की जाय और जल्द गंदगी साफ करवाई जाए
श्री बेदी ने अधिशाषी अधिकारी को नगर की अन्य समस्या टूंडला कोतवाली के पास ठंडे पानी की मशीन लगवाने का भी ध्यान आकर्षित कराया अधिकारी ने आश्वासन दिया बन्ना काशीराम कालोनी की गंदगी को जल्द साफ करा दिया जाएगा ,और कोतवाली के पास ठंडे पानी की मशीन का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है उसको भी जल्द हल करा दिया जाएगा
ज्ञापन करता
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , समाजसेवी गोपाल शर्मा , जगदीश प्रसाद, अरुण रिंकू , एस के खान, संजय निषाद , आकाश चौधरी , समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment