जिसका डर था वही हुआ, हाईटेंशन की लाइन उतारते समय विद्युत संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत

हाईटेंशन लाइन के टूटे हुए पोल को ठीक करने के लिए लाइन उतारने चढ़ा था विद्युत संविदा कर्मीबिडोली  -  करनाल हाईवे पर केरटू व बिडौली के बीच हाई टेंशन लाइन के लगे दो पोल में से एक पोल टूटा हुआ था। इस पोल को ठीक करने के लिए आज विद्युत के कुछ कर्मचारी पहुंचे थे। जब तक कर्मचारियों ने विद्युत लाइन को उतारा भी नहीं था कि शटडाउन वापस लेकर लाइन जोड़ दी गई । जिससे ऊपर चढ़ा संविदा कर्मी चपेट में आ गया। और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई खबर सुनकर परिजन भी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे बाद में केरटू  बिजली घर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।खबर के अनुसार
केरटू बिजली घर पर तैनात थाना क्षेत्र के ही गांव अजीजपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र रणकुमार शटडाउन लेकर बिडोली सादात गांव के मोड़ के पास हाई टेंशन लाइन के टूटे हुए पोल को बदलने के लिए ऊपर चढ़कर लाइन खोल रहा था। बताया गया कि किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर शट डाउन वापस कर दिया। जिससे 11 हजारी लाइन में करंट दौड़ गया और ऊपर काम कर रहे मिस्त्री सुमित उसमें ही चिपक गया दोबारा लाइन काटने पर ही वह नीचे गिरा तब तक सुमित की मौत हो चुकी थी। घटना के सूचना मिलते ही परिजन एवं विद्युत विभाग के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी किसी हंगामा की डर की वजह से पुलिस ने शव को उठाकर तुरंत ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर ग्रामीणों ने  शटडाउन जोड़ने को लेकर काफी रोष प्रकट किया। फिर बिजली घर पहुंच कर भी ग्रामीणों ने हंगामा किया यहां तक की  अधिकारियों को भी बुलाने की मांग की मगर तब तक पुलिस ने शव  को हटा दिया। विद्युत उपखंड झिंझाना के अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि शटडाउन जुड़ने की वजह से करंट से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई है।विद्युत विभाग की बात माने तो 11 हजारी लाइन का यह विद्युत पोल किसी वाहन की टक्कर से चार दिन पहले टूट गया था। और समाचार पत्रों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए आगाह किया था की है किसी कावड़िया या अन्य के लिए जानलेवाना बन जाए आखिर वही साबित हुआ और आज इस टूटे हुए पोल  ने ही एक विद्युत संविदा कर्मी की जान ले ली इस मामले में कौन दोषी है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी यह तो विद्युत विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल सुमित के घर में कोहराम मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। समझो भारत न्यूज झिंझाना,शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment