जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024 का शुभारंभ किया गया।

 


जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्रातः 10ः00 बजे से विकास भवन सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024 का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को मौके पर मोटे अनाज में मक्का श्री अन्न मैं मडवा, रागी, सांवा कौन्दों मिलटस की मिनी किट भी वितरित की।

       गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला बिजनौर में बहुत ही प्रगतिशील किसान है और अन्य किसानों के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां के किसान बड़ी मात्रा में ड्रैगन फ्रूट की खेती के साथ-साथ पशुपालन में भी अच्छा कार्य कर रहे हैं और ऑर्गेनिक खेती सहित चंदन आदि के बाग भी लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मार्केट की डिमांड के अनुसार खेती करें  साथ ही उन्होंने कहा कि इसके सभी कृषकों को बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने सभी से कहा कि अन्न बदल बदल कर खाना चाहिए मिलेटस को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को कम से कम 500 ग्राम सब्जियां डेली बेसिस पर उपयोग करनी चाहिए इसमें काफी पोषक तत्व होते हैं उन्होंने कहा कि मिलेट्स की डिमांड भविष्य में अधिक है इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।


उन्होंने उपस्थित कृषकों को कहा कि अपनी खेती में बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि लोग चीनी को कम खाना पसंद करते हैं इसकी तुलना में गुड़ एवं मोटे अनाज की मांग बढ़ रही है इसलिए मार्केट की डिमांड के अनुसार खेती करें। उन्होंने कृषकों को कहा कि बदल-बदल कर खेती करें इससे मिट्टी की हेल्थ में भी वृद्धि होती है। उन्होंने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि आगे बढ़िया प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कृषकों को गोष्ठी में नवीनतम तकनीकी की जानकारी को अपनाने एवं कृषि के साथ-साथ अन्य फसलों को अपनाने के लिए सलाह दी साथ ही उन्होने कृषकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि हमारे किसानों को हर चीज समय से उपलब्ध हो यह शासन की मंशा है। अतः प्रत्येक विभाग शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें एवं कृषकों की प्रत्येक समस्या का प्रमुखता से समाधान भी करे। उन्होंने कृषकों को गोष्ठी में बताई जा रही विभिन्न तकनीकी जानकारियों को अमल में लाने के लिए सलाह दी। उन्होंने कृषकों द्वारा गोष्ठी में जो समस्यायें उठाई गयी है उनका त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे साॅयल हैल्थ को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने उक्त संदर्भ में मिट्टी के जीवन को बचाने के लिए  प्रगतिशील कृषक एवं वैज्ञानिकों के माध्यम से कृषक को पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।

उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुये कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं देय अनुदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

कृषि वैज्ञानिक द्वारा गोष्टी में कृषकों को अपनी खेती में विविधीकरण कर अपनी आय में कैसे वृद्धि कर सकते हैं के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। संबंधित द्वारा कृषकों को फसल बीमा योजना सहित एफ०पी०ओ० के गठन की पूर्ण जानकारी विस्तार से दी साथ ही उन्होने धान, बाजरा इत्यादि फसलों एवं उसमें होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी। संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कृषकों को विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा इच्छुक कृषकों को सम्पर्क कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।  

गोष्ठी के अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी,  उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, कृषि वैज्ञानिक, कृषक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


@ SAMJHO BHARAT 

     7017912134

                           

No comments:

Post a Comment