शामली। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम को प्रतीक चिन्ह अशोक की लाठ एवं बुके देकर स्वागत किया।
मंडल अध्यक्ष पंकज वालिया एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र कालखंडे कें नेतृत्व में विहिम के जिला महामंत्री प्रदीप मलिक, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सैनी, नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता, झिंझाना नगर संयोजक रामकुमार कश्यप, आशीष वर्मा, शुभम रंगीला, जितिन गर्ग ने एसएसपी से जनपद स्तरीय समस्याओं का निराकरण जल्दी से जल्दी कराने की मांग की। इस दौरान कावड़ यात्रा व सेवाओं के दौरान संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया। मण्डल प्रभारी ने कहा कि विहिम का एक एक पदाधिकारी पुलिस-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घट सके तथा कावड़ मेले का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए हम हर समय उपलब्ध रहेंगे। समझो भारत न्यूज
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment