कैराना। खुलेआम जुआ खेलने का विरोध करना एक प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया। आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने विरोध करने वाले प्रॉपर्टी डीलर सहित उसके साथी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर व उसका साथी घायल हो गए। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर आरिफ उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला आलकला कैराना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने व उसके साथियों ने मोहल्ला रेतेवाला स्थित मुगल गार्डन से आगे जमीन की प्लाटिंग कर रखी है। पीड़ित आरिफ उर्फ भूरा बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपने साथी आसिफ पुत्र मुमताज के साथ कॉलोनी स्थित अपने ऑफिस पर गया था। ऑफिस के बरामदे में एक दर्जन से अधिक युवक ताश पत्ते खेल रहे थे। पीड़ित ने उन्हें ऑफिस के बरामदे में ताश पत्ते खेलने से मना किया, जिसके बाद कुछ युवक वहां से चले गए। तभी तसव्वुर पुत्र मुल्की, फैसल पुत्र अब्दुल्ला, शरीफ पुत्र शफीक, फुरकान पुत्र अज्ञात निवासीगण मोहल्ला रेतेवाला व तीन चार अज्ञात दबंग युवको ने ईंटों, डंडों व बेल्टों से पीड़ित व उसके साथी पर हमला कर दिया। इसमें पीड़ित व उसका साथी घायल हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो महबूब, जुनैद व नसीम आदि लोग मौके पर आ गए और दबंग आरोपियों से उनकी जान बचाई। आरोपी युवक मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले में पीड़ित आरिफ व उसका साथी आसिफ घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित प्रोपर्टी डीलर की तहरीर पर दबंग युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment