योगी बाबा की ढाल है विहिम:पंकज वालिया

शामली। उत्तर प्रदेश जनपद शामली में विश्व हिंदू महासंघ परिवार में बढ़ौतरी करने हेतु मंडल कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष व संचालन जिलाध्यक्ष ने किया। बैठक में शामली नगर अध्यक्ष व झिंझाना नगर संयोजक मनोनीत किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के निर्मल वालिया मार्ग स्थित कार्यालय पर विहिम की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विहिम परिवार में बढ़ौतरी करते हुए शामली निवासी अंकित गुप्ता को शामली नगर अध्यक्ष तथा झिंझाना निवासी रामकुमार कश्यप को झिंझाना नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में संगठन विस्तार व संगठन के आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्भोधित करते हुए विश्व हिंदू महासंघ के मण्डल प्रभारी पंकज वालिया व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कालखण्डे ने कहा कि योगी बाबा जी महाराज के आदेश अनुसार हमें सनातन में समरसता भाव को बढ़ाते हुए धर्म को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि देश और समाज में युवा पीढ़ी को उनको भटकाने का कार्य गैर हिंदुओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर सनातन संस्कृति को बचा कर रखना है साथ ही साथ गुरुकुल जैसी शिक्षा पद्दति के प्रति जागरूक रहकर हिंदुओ को जागरूक करना है। इस अवसर पर नवमनोनित नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म के सभी अनुनायियों को एक सूत्र में बांधने का विहिम का प्रयास और योगी बाबा के हाथों को मजबूत करना दृढ़ता के साथ जारी रहेगा। इसी दौरान झिंझाना नगर संयोजक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हम सभी को एक बगीचे में फूलों की तरह हिंदू धर्म की खुशबू फैलाने का कार्य करना है और जातिवाद को खत्म करके केवल हिंदुत्व को जगाना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज वालिया, जिला अध्यक्ष रविंद्र कालखंडे,ऊन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सैनी झिंझाना नगर संयोजक रामकुमार कश्यप, महामंत्री प्रदीप मालिक, सुरेंद्र मलिक शुभम वर्मा, आशीष चौधरी, आशीष वर्मा, जितिन गर्गआदि उपस्थित रहे।
#samjhobharat 

No comments:

Post a Comment