शामली। कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी कला में चार दिन पूर्व उधारी को लेकर दुकानदार से गांव के कुछ दबंग लोगो से विवाद हो गया था। पीड़ित ने कैराना कोतवाली पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसपी शामली को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शनिवार को पीड़ित उम्मेद अली पुत्र मेहरदीन निवासी पटवी कला थाना कैराना ने पुलिस अधीक्षक शामली को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 24 जुलाई 2024 को उसका भाई उसकी परचून की दुकान पर बैठा था। तभी गांव के ही दो -तीन दबंग लोग दुकान पर सामान लेने के लिए आए और पीड़ित के भाई से समान उधार मांगने लगे तो पीड़ित के भाई आसिफ ने उधार सामान देने से मना किया तो पीड़ित के भाई को आरोपी गंदी-गंदी गाली देने लगे जिसका विरोध पीड़ित के भाई आसिफ ने किया तो आरोपी इसरार पुत्र निजाम, रिजवान व इमरान पुत्रगण निजाम निवासी गांव पावटी कला ने पीड़ित के भाई आसिफ के सिर पर लोहे के कटर से हमला कर सिर फाड़ दिया। आरोप है की उक्त घटना से पीड़ित के भाई का एक दांत भी टूट गया। इसके बाद पीड़ित ने उक्त आरोपी के खिलाफ कैराना कोतवाली में तहरीर दी जिस पर कोतवाली कैराना पुलिस ने उक्त आरोपी से मिलीभगत करके उन्हें बचाने के लिए उनके खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित उम्मीद अली ने बताया एफआईआर संख्या 0420 धारा 115(2), 352, 131 व 351(2) में दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं तथा अभी भी अपने घरों पर आराम फरमा रहे हैं तथा वह अभी भी पीड़ित के घर पर आकर धमकी देते हैं कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तथा वह आपराधिक प्रवृति के लोग हैं। आरोप लगाते हुए एसपी से कहा कि उक्त आरोपी उनके के घर पर आकर धमकी देते हैं कि हम तुम्हारा गांव में रहना मुश्किल कर देंगे तथा उनकी धमकियों के बाद पीड़ित गांव से पलायन करने को मजबूर है। स्थानीय पुलिस पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं कर रही है तथा पीड़ित व उसके परिवार को उक्त आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि उक्त आरोपी पीड़ित पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं तथा आरोपियों का उनका कहना है कि यदि तुमने फैसला नहीं किया तो हम तुम्हें गांव में रहने नहीं देंगे तथा जान से मार देंगे तथा तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगे। पीड़ित उम्मीद ने एसपी शामली से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आप उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर कैराना पुलिस को आदेशित करें कि उक्त आरोपियो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment