समाज सेवी लोगो नै पहुंचकर कावडियो की सेवा कर धर्म लाभ उठाया

कावड़ सेवा शिविर मैं समाजसेवी लोगो नै पहुंचकर कावड़ियो की सेवा कर धर्म लाभ उठाया। शुक्रवार को शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कावड़ शिविर के पांचवे दिन कावड़ियों की सेवा शिविर मैं  दर्जनों लोग रहे चिकित्सा की एक टीम डाक्टर अक्षय डॉक्टर बाबर डॉक्टर नदीम आदि ने मिलकर कावडियो की सेवा की ओर उनको मेडिकल उपचार दिया हॉस्पिटल  संचालक कुशांक चौहान ने बताया कि कावडियो की सेवा में हॉस्पिटल की टीम रात दिन लगी है । कावडियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शिविर में फॉगिंग भी कराई जा रही है ताकि मच्छरों का प्रकोप शिव भक्तों को  परेशान न करे शिविर में कावडियो को सुबह नाश्ता दोपहर और शाम में भोजन कराया जा रहा है और इसी के साथ 24 घंटे दवाइया और सभी तरह का उपचार भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर इफरा, डाक्टर रीतू ,डॉक्टर सोनम , सोनिया ,तनु, सना, एवम डॉक्टर कुशांक चौहान , डॉक्टर जनेश्वर चौहान ,अमन, विपिन चौहान , सुरेंद्र सिंह , आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment