केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आयम बजट विकास और रोजगारोन्मुखी तथा देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने वाला है, बंसल

शामली। आज जिला कार्यालय गौशाला रोड बैंड मार्केट पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें  नरेंद्र मोदी सेना सभा के प्रदेश अध्यक्ष! कमल बंसल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने बजट के माध्यम से छोटे कारोबारी को लोन की गारंटी तथा लघु, मध्यम, सूक्ष्म, उद्यमी (एमएसएमई)तथा उद्योग लगाने के लिए तत्पर स्टार्टअप को क्रेडिट लोन की गारंटी और सुविधा उपलब्ध कराकर स्वदेशी  उत्पादन बढ़ाने एवम युवा वर्ग को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है, मध्यम वर्ग को ढांचागत आयकर में छूट तथा पुराने आयकर कानून को बदलने का संकल्प राहत प्रदान करने वाला है, कृषि उत्पादन को बढ़ाने हेतु नए प्रयास तथा युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से प्रशिक्षित करके रोजगार प्रदान करने के अवसर दिया जाना स्वागत योग कदम है , श्री बंसल ने बजट प्रावधानों को अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ाने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत प्रावधानों का स्वागत किया ।जिला अध्यक्ष अल्केश उपाध्याय ने कहां संगठन के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करें और हर घर तक सरकार की नीति नीति को पहुंचाने का कार्य करें ।इस अवसर पर उपास्थित रहेजिला अध्यक्ष अलकेश उपाध्याय जी एडवोकेट महेंद्र सैनी जी,, मोनू नामदेव अमित गिरी जी जी पारस बंसल जी आदेश मित्तल जी ,अमन कौशिक जी ,जगत सिंह जी, बंटी संगल जी, पियूष शर्मा जी ,, अनिल शर्मा जी, राजेश धीमान जी ,रवी कौशिक जी, आदेश कुमार जी, सचिन भारद्वाज, सर्वेश गिरी,  देवीशरण जी, बबलू जी, डॉक्टर योगेश जी , रवि  कंकरवाल, विकास, विशाल उपाध्याय, किरणपाल ,अभिषेक मित्तल जी ,अंकित जी, जितेंद्र कुमार जी, अरुण कुमार जी, दिनेश गिरी चरण गिरी जी, अमित गिरी जी,आदि लौग रहें। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment