झिंझाना मेले में सजी खिलौनों की दुकानें

झिंझाना। हजरत इमाम साहब के 858वे उर्स के दूसरे दिन कस्बा व देहात से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मेले में बच्चों के लिए झूले, कारों के ब्रेक डांस का झूला, मिक्की माउस, जंपिंग, वाटर बोट ट्रैन आदि मनोरंजन के आइटम लगे हुए हैं। खबर के अनुसार हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद सब्ज़वारी की मजार पर प्रति वर्ष उर्स का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जाता है। उर्स मेले में दूसरे दिन कस्बा सहित गांव देहात से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। खेल खिलौनों तथा मनोरंजन आदि की दुकानें भी करीब पूरी हो चुकी हैं। हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद सब्ज़वारी साहब के सज्जादा नशीन अमजद अल्वी ने बताया कि इमाम साहब का यह 858 वा उर्स है। मेले में बच्चों के लिए झूले, कारों के ब्रेक डांस का झूला, मिक्की माउस, जंपिंग, वाटर बोट ट्रैन आदि मनोरंजन के आइटम लगे हुए हैं। यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां पर दोनों समुदाय के लोग आकर मन्नते मांगते हैं तथा फायदा उठाते हैं। समझो भारत न्यूज झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment