मोहर्रम के जुलूस की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

बिडौली। बिडौली सादात में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। गांव के मुख्य चौराहो तथा मोहर्रम के जुलूस वाले रास्तो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में मोहर्रम के जुलूस को लेकर अंजुमन सज्जादिया कमेटी के अनुरोध पर ग्राम प्रधान कपिल कुमार द्वारा इमाम बारगाह चौक, मेन चोराहा, गलियों में लगभग पांच सीसीटीवी
कैमरे लगवाए गए हैं। जिससे मुहर्रम के पूरे जुलूस को कवर किया गया है। गांव में ग्राम प्रधान कपिल की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पूर्व प्रधान फजल अली उर्फ अच्छू मियां व अंजुमने सज्जादिया के सदस्यों ने वर्तमान प्रधान कपिल कुमार का आभार व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान कपिल कुमार ने कहा कि गांव की मोहर्रम के अवसर पर गांव में विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। गांव के शिया मुस्लिम समाज के लोग मुहर्रम के जुलूस की जोरों से तैयारी में लगे हैं। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment