कल दिनांक 9.7.2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के उच्च अधिकारियों से मिला व बढ़ापुर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में डीएम साहब व एसपी
साहब से बताया डीएम साहब ने तुरंत एसडीएम नगीना को फोन कर नकटा नदी पर स्टड लगाने हेतु तुरंत कार्यवाही करने को कहा इसके बाद एसडीएम नगीना ने मौके पर जाकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण कर काम शुरू करने को कहा वहीं एसपी साहब ने कहा की
किसान मजदूर को अगर पुलिस तंग करेगी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, समझो भारत न्यूज बिजनौर, उत्तर प्रदेश से प्रदेश प्रभारी नितिन चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment