आठ वर्षो से टूटी पड़ी सड़क को बनवाने में ग्राम वासियों ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटे तब जाकर सड़क बनी।

झिंझाना शामली। आठ वर्षो से टूटी पड़ी सड़क को बनवाने में ग्राम वासियों ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटे तब जाकर सड़क बनी। सड़क बनने के बाद राहगीर तथा ग्राम वासी टूटी सड़क से भी अधिक परेशान नई बनी सड़क से हो  रहे हैं। ग्राम वासियों का आरोप है कि सड़क मात्र 3 मीटर चौड़ी बनाई गई तथा सड़क के दोनों और न तो मिट्टी डाली गई और न ही इंटरलॉकिंग की गई। जिससे सड़क की कन्नी से आए दिन बाइक, कार आदि वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने सड़क के दोनों और मिट्टी तथा इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की है। खबर के अनुसार शुक्रवार को कस्बे से चंदनपुरी मेरठ करनाल हाईवे को जोड़ने वाले लगभग दो किलोमीटर के जर्जर मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड़ बनायी गयी है। लेकिन सीसी रोड बनने से क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी मात्र तीन मीटर सीसी सड़क की ऊंचाई बढ गयी है। जिससे सड़क के दोनों ओर साइड गहरी हो गयी है। जिसमें आमने सामने से वाहन आने पर साइड से नीचे वाहन उतारने पर पलटने का खतरा बना रहता है। कस्बा निवासी सैय्यद अली मियां, नसीम अली, परवेज, शाहिद, प्रमोद, संदीप, शाहरुख, नदीम आकाश, अभिषेक, रहीमुद्दीन आदि लोग ने दो सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग को सड़क के दोनों ओर मिट्टी या इंटरलॉकिंग लगाकर पक्का कराने की मांग की थी। आरोप है कि दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क की कोई सुध नहीं ली। यहां से गुजरने वालों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment