लावारिस पुरुष प्रभुजी को परिजनो से मिलवाया

शामली लावारिस पुरुष  प्रभुजी को कैरना से श्री एन0 जी0 सारस्वत जी की सूचना के आधार पर अपना घर आश्रम शामली में भर्ती किया गया था।  प्रभुजी ने अपना नाम पप्पू बताया। प्रभुजी की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।प्रभुजी का इलाज डॉक्टर अरुण रॉय जी के परामर्श से किया गया। आश्रम के अच्छे वातावरण एवम् सेवा से प्रभु जी की मानसिक स्थिति में सुधार होने लगा। कार्यालय द्वारा प्रभु जी की कई बार काउंसलिंग की गई लेकिन प्रभु जी अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे थे। दिनांक 03.05 2024को प्रभुजी की फिर से काउंसलिंग की गई,प्रभु ने काउंसलिंग के दौरान अपने भाई आकाश करनवाड़ की फेसबुक आई डी की जानकारी दी, आश्रम कार्यालय द्वारा फेसबुक अकाउंट सर्च करके प्रभु जी के भाई आकाश का मोबाइल नंबर निकाला गया एवं आकाश से प्रभु जी की बात कराई गई दोनों भाई आपस में बात करके भावुकता के साथ बहुत खुश भी हो रहे थे ,उसके बाद प्रभु जी की माता श्रीमती राधाबाई जी एवं बहन सीमा से वीडियो कोल पर कई बार बात कराई गई ।प्रभु जी के परिवार से आश्रम कार्यालय लगातार संपर्क में रहा, दिनांक 13.05.2024 को प्रभु जी की बहन सीमा से बात हुई उन्होंने बताया कि मैं और मेरी मम्मी प्रभु जी को लेने14.05.2024 को अपना घर आश्रम शामली पहुंच जाएंगे, 14.05.2024 को आश्रम सेवसाथीं द्वारा प्रभु जी के परिवार को रेलवे स्टेशन से आश्रम लाया गया जहां प्रभु जी और उनकी माता जी एक दूसरे से लिपटकर रोने लगे उनकी बहन की आंखे भी भाई से मिलने की खुशी में नम हो गई ,रात को उनके परिवार ने आश्रम में ही विश्राम किया। आज 15.05.2024 को प्रभु जी की बहन सीमा और उनकी माता जी ने कार्यलय कार्यवाही पूर्ण की एवं अपने भाई पप्पू प्रभु जी को अपने निवास स्थान बालाजी नगर, परभणी(महाराष्ट्र) लेकर चले गए।अपने घर आश्रम परिवार प्रभु जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment