हज़रत अब्बास अलमदार की याद में रोज़ी में बरकत की दुआ ! बिडौली (शामली)।
बिडौली सादात में शनिवार देर शाम शिया समुदाय द्वारा अकीदत और एहतराम के साथ नियाज़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवासे-ए-रसूल ﷺ हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के भाई हज़रत अब्बास अलमदार (अ.स.) की याद में किया गया, जिसमें दस्तरख़्वान सजाकर नज़र व नियाज़ दिलाई गई।
इस मौके पर शिया समुदाय के लोगों ने रोज़ी में बरकत और अमन-चैन की दुआ के लिए घर-घर जाफ़र-ए-सादिक़ (अलैहिस्सलाम) का दस्तरख़्वान सजाया। लोगों ने पूरे एहतराम के साथ नज़र का एहतमाम किया और एक से बढ़कर एक पकवान तैयार कर मेहमानों की ख़िदमत की।
गांव के माहौल में पूरी तरह अकीदत और भाईचारे की झलक देखने को मिली। लोगों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर नज़र में शिरकत की और सामूहिक रूप से दुआएं मांगीं। मेहमानों ने आयोजनकर्ताओं के लिए रोज़ी में बरकत और खुशहाली की दुआ की।
इस नज़र व नियाज़ के आयोजन में सय्यद गुलाम अली सहित अन्य अकीदतमंदों ने विशेष रूप से भाग लिया और पूरे आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान शांति, सौहार्द और धार्मिक एकता का संदेश भी दिया गया।
✍️ शाकिर अली
विशेष संवाददाता
समझो भारत – राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment