समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन के माध्यम से सामाज के उत्थान एवं समाज को सर्वोपरि बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया

शामली  अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) के कार्यालय जहांगीरपुर, जनपद गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) मैं एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता पंडित नारायण दत्त शर्मा  सेवानिवृत्त अमीन एवं नगर संरक्षक जहांगीरपुर  ने की जिसमें उपस्थित ब्राह्मण बंधुओ   ने समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन के माध्यम से सामाज के उत्थान एवं समाज को सर्वोपरि बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया l जिसमें  उपस्थित  विप्र  बंधुऔ की सहमति एवं परामर्श के आधार पर  पंडित जयप्रकाश शर्मा आचार्य   को  नगर अध्यक्ष जहांगीरपुर गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश ) एवं पंडित टेकचंद शर्मा  को नगर अध्यक्ष जहांगीरपुर से पदोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिवके पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित पंडित के. सी. गौड  राष्ट्रीय प्रभारी, पंडित रिंकू शर्मा  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,पंडित भोजराज शर्मा  प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंडित शंकर लाल शर्मा  प्रदेश संयोजक (कृषक प्रकोष्ठ ) पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंडित धर्मेंद्र शर्मा ,पंडित राधेश्याम शर्मा   सेवानिवृत्त अमीन, पंडित प्रमोद शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा स्वामीपाड़ा  ने आत्मीय मंगल कामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया lअरविंद कौशिक ने पदाधिकारियों को बहुतबहुत बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की l #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment