मेरठ स्टेट बैंक की ब्रांच में लगी आग,बेसमेंट में लॉकर और कैश मौजूद, दीवार तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे फायर ब्रिगेड कर्मी

सूचना के मिलते ही परतापुर स्थित फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। भयंकर आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी बैंक के बेसमेंट की दीवार तोड़ और ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैंक में घुसकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे है सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना मिलने के उपरांत हड़क़प मच गया था 


परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी स्थित दिल्ली रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मौजूद है, बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे बैंक का अचानक सायरन बजने लगा सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग बैंक के निकट पहुंचे। इस दौरान बैंक से धुआं निकलता देख लोगों ने बैंक में आग लगने की जानकारी परतापुर स्थित फायर स्टेशन को दी। बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हो गई।फिलहाल आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है

अधिकारियों ने मामले की जानकारी बैंक के मैनेजर को दी सूचना पाकर बैंक के मैनेजर मौके पर पहुंच गए, मैनेजर ने बताया कि बैंक के बेसमेंट में आग लगी है और बेसमेंट में कैश में लाकर मौजूद है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बेसमेंट की दीवार तोड़कर ऑक्सीजन मास्क लगाने के बाद बैंक में घुस गए और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, आग इतनी भयंकर है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मेरठ स्टेशन से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना करने का आदेश दिया है।बैंक में बड़े नुकसान की संभावना बताई जा रही है

वही बैंक मैनेजर के अनुसार आग से बैंक में बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है। बैंक के निकट भारी संख्या में पब्लिक इकट्ठा होने के चलते फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मौके पर परतापुर थाना पुलिस को बुलाकर पब्लिक को बैंक से दूर करने की बात कही है। वहीँ आग पर काबू करने का प्रयास जारी है।(मनीष सिंह संवादाता) #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment