बिडोली शामली। बिडौली सादात में प्रतिवर्ष लगने वाले पीर बेहराम शाह की मजार पर लगने वाले पहले मेले में अकीदत मंदो की भीड़ कम देखने को मिली। जिससे पीर के सज्जादा नशी तथा उनके चाहने वाले मायूस दिखे।
बृहस्पतिवार को बिडौली सादात में पीर बेहराम शाह के मजार पर लगने वाला जुमेरात का पहला मेला जिसमें अकीदत मंद की खासी भीड़ होती थी, लेकिन बृहस्पतिवार को कम संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे। दरगाह के सज्जादा नशी सलीम शाह हुसैन अली तथा उनके चाहने वालों में मायूसी देखने को मिली। सज्जाद नाशी ने बताया कि प्रतिवर्ष इस माह में प्रत्येक जुमेरात को पीर बेहराम शाह के मजार पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र से लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली तथा अन्य जगहों के हजारों जायरीन पीर बेहरामशाह की तुरबत पर आकर मन्नतें मांगते हैं। लेकिन पहले जुमेरात के मेले पर जायरीनों की कमी खली। मेले में क्षेत्र के दुकानदारों ने दुकानें सजाई हुई थी।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment