शामली अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) के तत्वाधान में आयोजित *चलो गांव की ओर* की एक बैठक सनातन धर्म मंदिर ग्राम धनोरी खुर्द, मैं हुई जिसकी अध्यक्षता पंडित सुखपाल शर्मा जी सेवानिवृत अध्यापक ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय पंडित के. सी. गौड़ उपस्थित रहे l बैठक मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड ने अपने उद्बोधन मैं कहा
हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा संस्कार दिलवाने होंगे क्योंकि शिक्षा ही समस्त समस्याओं का समाधान है l बैठक में उपस्थित समस्त विप्र बंधु यह संकल्प लें कि हम समाज को सर्वोपरि बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर करेंगे l संगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर पंडित राजेश कुमार शर्मा को ग्राम अध्यक्ष , पंडित विकास भारद्वाज को ग्राम अध्यक्ष "युवा प्रकोष्ठ" ग्राम धनोरी खुर्द तथा पंडित सचिन शर्मा को ग्राम महासचिव (युवा प्रकोष्ठ ) धनोरी खुर्द के पद पर मनोनीत किया गया lबैठक में उपस्थित पंडित नारायण दत्त शर्मा सेवानिवृत्त पंडित सोहन पाल शर्मा
ग्राम महासचिव ,पंडित चंद्रपाल शर्मा सेवानिवृत अध्यापक,पंडित हिमांशु शर्मा , पंडित रॉकी शर्मा पंडित विमल शर्मा, पंडित तरुण शर्मा पंडित मंगेश कुमार शर्मा , पंडित उमंग शर्मा पंडित हरि दत्त शर्मा पंडित परमानंद शर्मा पंडित इंद्रप्रकाश शर्मा , पंडित विनय शर्मा , पंडित दीपक शर्मा , पंडित योगेश कुमार शर्मा , पंडित प्रेमचंद शर्मा पंडित विनोद शर्मा , पंडित कुमारपाल शर्मा तथा अनेक सम्मानित विप्र बंधुओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया |
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment