वी वी इंटर कॉलेज शामली में 2023-2024 की परिषदीय परीक्षाओं में कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित

शामली  वी वी इंटर कॉलेज शामली में 2023-2024 की परिषदीय परीक्षाओं में कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में विद्यालय के संरक्षक संजय संगल,प्रबंधकारिणी के सम्मानित प्रबंधक शशांक संगल,अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गर्ग तथा प्रधानाचार्य एस के आर्य ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।कक्षा 10 में नितिन को प्रथम, मनित को द्वितीय तथा विशाल को तृतीय,कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में अमन को प्रथम,पंकज को द्वितीय तथा देव को तृतीय,कक्षा 12 साहित्यिक वर्ग में सावन को प्रथम सौरव सैनी को द्वितीय तथा कुमारी मन्तशा को तृतीय,कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में वैभव शर्मा को प्रथम वायु को द्वितीय तथा कुमारी सना को तृतीय,कक्षा 12 व्यवसायिक वर्ग में विजय को प्रथम शंकर चौहान को द्वितीय तथा निखिल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन करने पर अजय मलिक(कबड्डी),सूरज(कुश्ती) तथा कुमारी उर्वशी (शूटिंग) को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर छात्र तथा छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की प्रबंधकारिणि के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गर्ग तथा प्रबंधक शशांक संगल ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 5100 रुपए,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 3100 रुपए  तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 2100 रुपए तथा खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को 5100 रुपए पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की तथा लगन,मेहनत और समर्पित भाव से शिक्षा ग्रहण कर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का आह्वान किया।
    इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के आर्य ने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा अन्य छात्र छात्राओं को उनका अनुसरण कर विद्यार्थी जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने का आह्वान किया।
    इस अवसर पर गुरुदास सिंह, कैप्टन रजनीश कुमार,दीप कुमार पांडे,प्रदीप आर्य,डॉक्टर अनुराग शर्मा,डॉक्टर अर्चना शर्मा,अर्चना सिंघल,आशा जांगिड़,शालू तोमर,नीरज,रेणु गुप्ता,अमरपाल सिंह,संजीव कुमार,तरुण निर्वाल,राहुल कुमार,नरेंद्र शर्मा मनोज कुमार,दिनेश तोमर,राजवीर सिंह,राजनाथ सिंह,विनोद कुमार,पंकज,शशिकांत,सुशील,शश्रवण,धीरज आदि सहित मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर मनोज शर्मा ने किया। #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment