भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के0पी0एस0 कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की छात्राओं तथा गाइड प्रभारी ने नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग शिविर में प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत अल्मोड़ा में प्रतिभाग किया

 


भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के0पी0एस0 कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की छात्राओं  तथा गाइड प्रभारी ने नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग शिविर में  प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत अल्मोड़ा में प्रतिभाग किया जिसमें  रिया सिंह , वाणी ,दिव्यांशी भारद्वाज ,वैष्णवी तथा गाइड प्रभारी श्रीमती रजनी ने पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैकिंग की ट्रैकिंग करते हुए बाबा हेड खान के मंदिर में जाकर पूजा की वहां प्रकृति के सुंदर दृश्य को देखा और बच्चों ने यह सीखा



कि लोग कम संसाधनों में किस प्रकार अपना जीवन व्यतीत करते हैं दूसरी ट्रैकिंग में हमने पानी की महत्वता को देखा  पानी को किस प्रकार पीने योग्य बनाया जाता है और लोग कितने कम पानी में अपना जीवन व्यतीत करते हैं इसके साथ ही  हमें ध्यान रखना चाहिए की आने वाले समय में पानी की कमी ना हो  .तीसरी ट्रैकिंग में हम स्याही देवी के मंदिर गए वहां हमने देखा कि लोग कितने ईमानदार थे और इतना स्वच्छ वातावरण था इससे हमें यह सीख मिली कि हमें भी


अपने वातावरण का इसी प्रकार ध्यान रखना चाहिए तथा जगह-जगह वृक्षारोपण करने में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए ताकि हमारा आने वाला कल हरा भरा हो और हम एक अच्छे वातावरण में सांस ले सके हालांकि ट्रैकिंग करते समय परेशानी तो होती हैं लेकिन बहुत कुछ उससे हमें सिख भी मिलती है

और हम यह कोशिश भी करेंगे कि इन सबको अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे . प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गुप्ता व प्रबंधक श्रीमती स्वाति  वीरा जी का सहयोग प्राप्त हुआ।


@ SAMJHO BHARAT 
    7017912134

No comments:

Post a Comment