श्री विष्णु लक्ष्मी ट्रेड कंपनी मुजफ्फरपुर बिहार की और से हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स पीड़ितो से गुहार

नमस्कार मेरे प्यारे भाइयों मैं बिहार मुजफ्फरपुर से श्री विष्णु लक्ष्मी ट्रेड के तरफ से बोल रहा हूं मैं सभी भाइयों से यह विनती कर रहा हूं की आप लोग एकजुट होकर हमारे साथ आए और आपने अपना जो भी इन्वेस्टमेंट हिंदुस्तान एनर्जी सेवर, ओज़ोन मित्रा, हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स या इस कंपनी के किसी नाम और प्रोडेक्ट या ब्रांड पर किया हैं और जो भी कंपनी के अकाउंट में पैसा जमा किया हैं आप सभी से मैं बोलना चाहता हूं कि हम लोग अपने कंपनी के माध्यम से आगामी 10 जून 2024 को एक  प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं जिसमें कंपनी के द्वारा हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स के द्वारा जो भी फ्रॉड किया गया है उसका पूरी तरह से खुलासा करने जा रहे हैं आप सभी से हमारी यही विनती है आप लोग एक लिस्ट तैयार करके हमारे नंबर पर व्हाट्सएप कीजिए आप लोग का कितना कितना पैसा कंपनी के अकाउंट में जमा किया गया है क्योंकि हम लोग अपने कंपनी के माध्यम से जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं उसमें यह बताया जाएगा की कितने लोग कंपनी के अकाउंट में पैसा डाले हैं और कितना डालें हैं ?.. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टॉप क्लास के प्रेस रिपोर्टर आने वाले हैं और हम लोग प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राहुल तिगनायत का सारा प्लानिंग बताएंगे और यह भी बताएंगे किस तरह से लोगों को गुमराह करके राहुल तीगनायत और उनकी टीम के लोग आम जनता के पैसों को कैसे ठगा है इसमें सभी लोगो की बराबर की हिस्सेदारी भागीदारी होना बहुत जरूरी है हम लोग एकजुट होकर ही एक आवाज में पूरे हिंदुस्तान को यह बताएंगे की कैसे सिस्टम के सामने आज भी कैसे फ्रॉड हो रही है और साथ ही साथ हम लोग राहुल तिगनायत और उनके सभी सदस्य के ऊपर 10 लाख का नगद इनाम की घोषणा करेंगे इंडिया में कहीं से भी जो लोग हिंदुस्तान एनर्जी सेवर के किसी भी मेंबर को पकड़वाते हैं उन्हें 10 लाख नगद इनाम दिया जाएगा मैं ओजोन मित्र पीड़ित का यह ग्रुप बनाने वाले प्रधान संपादक समझो भारत न्यूज ज़मीर आलम जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि जिस समय कंपनी क्रैश हुई थी उसी समय अपने अपने बुद्धि विवेक से समझो भारत द्वारा ओज़ोन मित्रा पीड़ित ग्रुप को बनाया आज इसी ग्रुप के माध्यम से पूरे हिंदुस्तान में एक आवाज में हम लोग अपने पैसों की मांग गवर्नमेंट से करेंगे बस आप लोग का साथ होना बहुत जरूरी है आज तक इस तरह से हिंदुस्तान में फ्रॉड नहीं हुआ है यह लोग काफी शातिर हैं और इन लोगों को पकड़ना बहुत जरूरी है बस मैं यही कहना चाहूंगा आप लोग अपना-अपना डीटेल्स हमारे कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 9934 791279 जल्द से जल्द संपर्क करें और अपना डिटेल्स भेजें धन्यवाद #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment