सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जच्चा बच्चा के ऑपरेशन के नाम पर उगाही के मामले में पीड़ित महिला को अस्पताल बुलाकर बंधक बनाने का आरोप

झिंझाना शामली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जच्चा बच्चा के आपरेशन के नाम पर उगाही के मामले में पीड़ित महिला को अस्पताल बुलाकर परिजनों द्वारा बंधक बनाने का आरोप चिकित्सक पर लगाया। जिसके बाद मामले की सूचना पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार मौके पर पहुंचे।वहीं मामले की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी जच्चा बच्चा को अस्पताल से उपचार के बाद घर भिजवा दिया। अस्पताल पर आपरेशन के नाम पर मरीजो से हो रही उगाही से निजात दिलाने के लिए नौशाद ठेकेदार उच्चधिकारियो से मिलेंगे। खबर के अनुसारसोमवार की दोपहर को जच्चा बच्चा के आपरेशन को लेकर उगाही के मामले में पीड़ित महिला आसमीन पत्नी प्रवेज को अस्पताल से फोन पर पट्टी कराने के लिए बुलाया गया। आरोप है कि जब पीड़ित महिला आसमीन को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो आपरेशन के नाम पर रुपये मांगने वाला ओटी टेक्निशियन राहुल अस्पताल में ही मौजूद मिला। राहुल ने आसमीन के परिजनों पर दबाव बनाया कि पट्टी बाद में होगी पहले मेरी शिकायत करने वाले को बुलाओ। जिसके बाद वहां पर मौजूद चिकित्सक एवं ओटी टेक्निशियन राहुल द्वारा परिजनों को कमरे में ले जाकर शिकायत करने पर अभद्रता ओर गाली गलौज की गयी। जिसके तुरंत बाद गांव में सूचना मिलने पर महिला के ओर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। हंगामा बढ़ता देख चिकित्सक नितिन चौधरी द्वारा परिजनों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।वहीं पीड़ित महिला के परिजनों ने मामले की सूचना पूर्व चेयरमेन नौशाद ठेकेदार को दी। अस्पताल पहुंचे नौशाद ठेकेदार को परिजनों ने बताया कि जच्चा को चिकित्सक द्वारा बंधक बनाकर रखा है। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।पूरा मामला आपरेशन के नाम पर उगाही की शिकायत को लेकर अस्पताल कर्मियों द्वारा किया गया। पुलिस ने जच्चा-बच्चा को उपचार के बाद घर भिजवा दिया।वहीं पीड़ित परिजनों द्वारा चिकित्सक ओर ओटी टेक्निशियन की शिकायत पुलिस एवं उच्चधिकारियो से करने की बात कही है।
झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उगाही के मामले में सोमवार को भी मामला गर्म ही रहा। आरोप है कि चिकित्सक एवं सेवा समाप्त ओटी टेक्निशियन राहुल के पक्ष में डाक्टर नितिन चौधरी द्वारा मरीजो के लिए ओपीडी की पर्ची बंद करा दी गयी। जिसके बाद मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की शिकायत जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर तरुण चौधरी को दी गयी। जिसके बाद लगभग तीस मिनट बाद बाधित स्वास्थ्य सेवा शुरू की गयी। झिंझाना
जच्चा बच्चा आपरेशन के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वाय इकबाल ने चिकित्सक सर्जन डाक्टर नितिन चौधरी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उच्चधिकारियो को शिकायत दी गयी है। इकबाल ने बताया आग बबूला हुए सर्जन नितिन चौधरी ने बुलाकर गाली गलौज करते हुए मारने का प्रयास किया। नितिन चौधरी आगबबूला हो बोल रहे थे कि तू मेरी शिकायत कर जिसका खामियाजा तुझे भुगतना पड़ेगा। इकबाल का आरोप है कि नितिन चौधरी पूर्व में भी गाली गलौज ओर नौकरी से निकालने की धमकी दे चुका है।झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक सर्जन डाक्टर नितिन चौधरी का हंगामे से पुराना नाता रहा है। पूर्व में भी कई बार चिकित्सक की मिली भगत से अस्पताल पर तैनात ओटी टेक्निशियन पर उगाही के आरोप लग चुके हैं। आखिर चिकित्सक का ओटी टेक्निशियन से इतना गहरा लगाव कि चिकित्सक ओटी टेक्निशियन के पक्ष में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर रहे हैं।जब ओटी टेक्निशियन राहुल की सेवा समाप्त हो गयी है फिर अस्पताल पर आकर क्यों धमका रहा है मरीजों को किसका संरक्षण मिल रहा है ओटी टेक्निशियन राहुल को कस्बे में इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चा है। इन्होंने कहा......

 दोपहर में अस्पताल पर ओपीडी की पर्ची बंद कर स्वास्थ्य सेवा बाधित करने की सूचना मिली थी। आपरेशन को लेकर उगाही के मामले में सेवा बंद करने की जानकारी मिली थी। जिसको शुरु कराया गया था।पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। डाक्टर तरुण चौधरी प्रभारी चिकित्साधिकारी ऊन।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment