चिलचिलाती गर्मी में सबमर्सिबल में नहाते बच्चे


बिडोली शामली। भीषण चिलचिलाती गर्मी पड़ने से लोगो का बुरा हाल देखने को मिला ज़्यादा गर्मी पड़ने से बच्चे सड़क में नहाते दिखाई दिए जो गर्मी में नहाने का आनंद ले रहे है गर्मी में तापमान बहुत अधिक देखने को मिला गर्म लू चल रही है जिसको बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो रहा है इसी के चलते लोगो का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है दोपहर के समय घर खेत या बाहर का काम करना बहुत मुश्किल करना पड़ रहा है।

झिंझाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण अधिक गर्मी पड़ने से दोपहर के समय सड़क पर ग्राम में सबमर्सिबल से बच्चे नहाते दिखाई दिए बच्चे आपस मे मस्ती करते नज़र आए एक दूसरे के ऊपर पानी डाल कर हस्ते हुए दिखाई दिए। बच्चों ने गर्मी में नहाने का खूब आनंद लिया इसके बाद शाम के समय धूप कम हुई गर्मी का तापमान कम हुआ बच्चों व लोगो ने राहत की सांस ली। #samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment