बिडोली शामली। इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। तेज धूप में आना-जाना लोगों के लिए दुश्वार हो रहा है। ऐसे में लोगों को जब ठंडा और मीठा जल पीने को मिले तो लोगों को बड़ी राहत मिलती है। ऐसे में जगह-जगह प्याऊ लगाकर लोग पुण्य का काम भी कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज बिडोली में भी मीठा शरबत पिलाया गया, जिसे पीकर लोगों ने राहत की सांस ली।


सोमवार को  म्यान कस्बा (बिडोली) मेन तिराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे कुछ धर्म प्रेमियों ने आज छबील लगाई , और मीठे शरबत का वितरण किया। लोगों ने शरबत पीकर गर्मी से निजात पाई और आयोजकों को धन्यवाद दिया। क्योंकि इस भीषण गर्मी में खाने से बड़ा महत्व ठंडे पानी का होता है। वैसे जगह-जगह लोग छबील लगाकर ठंडे और मीठे शरबत का वितरण कर रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में काला माजरा से रोहित रावल, अजय रावल, विजय रावल, अंकित , दीपक प्रजापत, शुभम शर्मा, अर्पित शर्मा, ज्योति प्रसाद, काला माजरा के पूर्व प्रधान सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment