बिडोली शामली।। थाना क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में पीर बेहराम शाह के मजार पर साल का दूसरा मेला बृहस्पतिवार को लगा। कई प्रदेशों से लोगो ने मेले में शामिल होकर पीर की जियारत कर मन्नत मांगते हैं।
दरगाह के सज्जादा नशी ने बताया कि ज्येष्ठ माह की पहली जुमेरात से पीर बेहराम शाह के मजार पर सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है। इस वर्ष का दूसरा मेला बृहस्पतिवार को आयोजित हुआ मेले में काफी भीड़ देखने को मिली। मेले से एक दिन पहले ही दुकानें लगनी शुरू हो जाती है। मेले में रात्रि के समय कव्वालों का मुकाबला होता है
जिस में सूपी ग़ुलाम साबिर की टीम व साबरी शहज़ादा आदि का मुकाबला होता है कव्वाल अपने अपने कलाम पेश करते है
मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों से जायरीन आकर मजार की जियारत करते हैं और मन्नते मांगते हैं।
दरगाह के सज्जादा नशी ने बताया कि ज्येष्ठ माह की पहली जुमेरात से पीर बेहराम शाह के मजार पर सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है। इस वर्ष का दूसरा मेला बृहस्पतिवार को आयोजित हुआ मेले में काफी भीड़ देखने को मिली। मेले से एक दिन पहले ही दुकानें लगनी शुरू हो जाती है। मेले में रात्रि के समय कव्वालों का मुकाबला होता है
जिस में सूपी ग़ुलाम साबिर की टीम व साबरी शहज़ादा आदि का मुकाबला होता है कव्वाल अपने अपने कलाम पेश करते है
मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों से जायरीन आकर मजार की जियारत करते हैं और मन्नते मांगते हैं।
No comments:
Post a Comment