रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल में योगाभ्यास की कार्यशाला से 1350 लाभान्वित

श्रीनगर गढ़वाल, रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा उन्याल ने गुणवत्तापूर्ण योग शिक्षा का सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से योग वर्कशॉप का उद्घाटन किया। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु, यूनानी हकीम, आयुर्वेदा-रत्न एवं योग चिकित्सा में स्वर्ण पदक तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर डॉ बी इस्लाम कैरानवी के मार्गदर्शन तथा कौसर जी के सहयोग से रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल में वैज्ञानिक ढंग से आसान बनाए हुए, बीमारियों से बचाने वाले, मेडिको-फिटनेस बढ़ानेवाले योगाभ्यास के 48वे वर्ज़न की कार्यशाला सफल हुई। कार्यशाला से 1350 नवयुवक हंसते-हंसते लाभान्वित हुए एवं कटिबद्धता के साथ सीखने-सिखाने के लिए उत्साहित तथा बतौर उपहार साझा करते रहने के लिए तैयार हुए, 18 योग इंस्ट्रक्टर अपग्रेड हुए तथा उनका योगा-चिकित्साल सलाहकार होने का अस्तर बुलंद हुआ। योग प्रवर्तक विद्वान श्री रिधीश उन्याल ने उप प्रधानाचार्य विनीता बहुगुणा, योग शिक्षिका शीतल धानिया तथा योग शिक्षक प्रवेश भट्ट के सहयोग से इस कार्यशाला का सफल आयोजन किया और कहा की आप को यह जान कर ओर भी ख़ुशी होगी कि प्रतिभागियों में से अभिनव भट्ट, वैष्णवी, आयुष फोनदानी, अतुल उनियाल, प्रियांशी, अर्चना, महिमा भंडारी और पिंकी गैरोला ने डॉ बी इस्लाम कैरानवी से उन के द्वारा योगाभ्यास पर अनुसंधान करने एवं 48 वर्षों तक योगाभ्यास सीखने और सीखने के अनुभव के दौरान हाईटेक रिफाइन और आज के मनुष्य के हालात और उसकी जरूरतों के मुताबिक़ कस्टमाइज़, असरदार और आसान बनाए हुए योग के नवीनतम वर्ज़न पर आधारित योग रहस्य सीख कर, तत्काल कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित किये और योगाभ्यास-प्रदर्शन में उत्कृष्ट दक्षता प्रमाण पत्र हासिल करने में सफ़ल रहे। उप प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता बहुगुणा ने‌ कहा की कमर को लचीली, हाज़मा-दुरुस्त और दिमाग तेज़ करने वाले योगाभ्यास भावी योगा इंस्ट्रक्टर की पसंद बन गए हैं। अब बेहतर तंदुरुस्ती बनाने में मददगार, इस योगाभ्यास की तकनीक से यह चयनित योग लीड़र गढ़वाल रीजन में बतौर उपहार साझा करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाएंगे और अपने वैज्ञानिक अनुभव को देश विदेश में स्वस्थ जीवन के साथ बेहतर कल का वैश्विक आंदोलन का हिस्सा बन कर भारत का नाम रोशन करेंगे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment