राष्ट्रीय अध्यक्ष - डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर का बहुत-बहुत आभार- राजनीति नहीं समाज सेवा जीवन का लक्ष्य -डॉक्टर इमरान अहमद

 


इमरान अहमद को भारतीय किसान यूनियन (भानू) ओ0बी0सी0 मोर्चा का जिला मंत्री बिजनौर बनाया गया। आपको बताते चलें कि इमरान अहमद  S/0 जमीन अहमद निवासी मोहल्ला शाह जाहिर नगीना जिला बिजनौर

ने सैकड़ो युवाओं के साथ भारतीय किसान यूनियन (भानू) ओ0बी0 सी0 मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (डॉक्टर निर्दोष कुमार गुर्जर) के निवास स्थान पर जाकर यूनियन के सभी पदाधिकारी के बीच भारतीय किसान यूनियन (भानू) ओ0बी0सी0 मोर्चा से जिला मंत्री बिजनौर का दामन थामा।


इमरान अहमद ने विश्वास दिलाया कि जो भी पीड़ित व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या लेकर आएगा मैं यूनियन के माध्यम से उसे व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का भरक्षक प्रयास करूंगा और यूनियन के प्रति हमेशा ईमानदार और निष्ठावान रहूंगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ0बी0सी0 मोर्चा डॉक्टर निर्दोष कुमार गुर्जर और यूनियन के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

  @ SAMJHO BHARAT

   7017912135

No comments:

Post a Comment