बिड़ौली सादात में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस मोह्त्सव

बिड़ौली, सरकारी गेर सरकारी कार्यालयो व शिक्षण संस्थानों में मदरसा इस्लामिया अरबिया फैज़ुल उलूम व पार्टी ए आई एम आई एम कार्यालय बिड़ौली सादात में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। आप को बता दे कि शुक्रवार को गांव बिड़ौली में देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंगो से ओत प्रोत मदरसों व कार्यालय ए आई एम आई एम पार्टी की छटा अलग ही दिखाई दे रही थी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के आने पर  हाफिज नावेद, ज़िला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ए आई एम आई एम द्वारा उनका स्वागत किया उसके उपरांत मदरसा व ए आई एम आई एम प्रांगण में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया छोटे बच्चों ने देशभगति गीत गाये व नाटक आदि कर्तब देखने को मिले ज़िला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम व नावेद हाफिज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र का अर्थ है आम जनता के हाथ में बागडोर का होना जिसके लिए आवश्यक है सदा हमारी सकारात्मक सोच। प्रोग्राम में, कमरअब्बास, लिल्लु, ब्लॉक अध्य्क्ष अकरम खान, शौकीन ग्राम सचिव, शारुख खान ग्राम अध्य्क्ष, क़य्यूम ज़िला सचिव, इंतजार ग्राम अध्य्क्ष केरटू, मोहम्मद शौकीन ग्राम अध्य्क्ष,शाहिद त्यागी ग्राम सचिव सुभरी,सहजाद,मेहबूब प्रधान, जफर अली, हाफिज सुलतान, मेहमूद, खान डॉक्टर, हनीफ, हमीद, शाहनवाब, मौलाना अमजद नदवी आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment