मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा से विधिपूर्वक यज्ञ हवन कराया गया उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया
गांव खेड़ी वैरागी में स्थित सिद्धपीठ समाधि स्थल मंदिर मैं बाबा शंकर नाथ की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारेचौधरी जुगमेन्द्र मलिक प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा को मुख्य यजमान बनाया गया और पंडित राधेश्याम शर्मा व पंडित विनीत शास्त्री ने वैदिक मंत्र द्वारा मुख्य अतिथि से पूर्ण आहुति दिवाकर यज्ञ हवन संपन्न कराया इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया इसको उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन योगी राघव नाथ की अध्यक्षता में व मा०वीर सेन के संचालन में आयोजित किया गया जिसमें 22 जनवरी कोअयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा विधिपूर्वक संपन्न होने पर एक दूसरे को बधाई दी गई और सभी वक्ताओं ने राष्ट्र की सबसे बड़ी सफलता बताई गई बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी जुगमेन्द्र मलिक प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा
ने समाधि स्थल पर फूलों की माला अर्पित करते हुए कहा यह समाधि स्थल सिद्ध पीठ है जो व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक 41 दिन घी का दीपक जलाकर मन्नते मांगता है उसकी इच्छा पूर्ण होती है इस अवसर पर ओगड़ पीर पंजाब नाथ', चौधरी मोनू मलिक, सुभाष शर्मा ,आदेश नामदेव, विक्की नाथअरविंद कौशिक, शिवदास शर्मा ,अनुराग गोयल, विपिन शर्मा ,मेघराम शर्मा, दिवाकर राणा, आदि ने मौजूद रहे।
#samjhobharat #समझोभरत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment