पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में हरेंद्र मलिक ने अपने प्रतिद्वंदी योगेश चौहान को पांच मतों से करारी शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर फिर से कब्जा जमा लिया।

झिंझाना, शामली । पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में हरेंद्र मलिक ने अपने प्रतिद्वंदी योगेश चौहान को पांच मतों से करारी शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर फिर से कब्जा जमा लिया। वहीं कोषाध्यक्ष तथा महासचिव के पद पर भी हरेंद्र मलिक के समर्थकों की जीत हुई। संरक्षक के पद पर विनोद जैन तथा मेहरबान कुरेशी उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गए।पत्रकार संघ झिंझाना का चुनाव 28 दिसंबर की दोपहर ऊन रोड स्थित ब्रिज फॉर्म में संपन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी विनोद संगल तथा सुरेश चन्द गर्ग ने अच्छे ढंग से संपन्न कराया। बता दे की झिंझाना पत्रकार संघ का प्रत्येक वर्ष चुनाव किया जाता है। जिसमें प्रत्येक वर्ष सभी पदों पर स्थानीय पत्रकार अपनी अपनी किस्मत आजमाते हैं। पिछली बार के अध्यक्ष रह चुके हरेंद्र मलिक ने फिर से अपनी किस्मत आजमाने के लिए अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया। जिसमें उनके सामने योगेश चौहान ने भी अपना नामांकन भरा। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व में रह चुके राकेश वर्मा के सामने अमित वाल्मीकि ने अपना दावा पेश किया। वहीं पूर्व में महासचिव के पद पर रह चुके सद्दाम सिद्दीकी के सामने शाहरुख ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। उपाध्यक्ष पद के लिए मेहरबान कुरैशी तथा संरक्षक पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद जैन के सामने कोई भी नामांकन न होने से उन्हें निर्विरोध चुना गया। एक बजे तक 20 लोगों में से 19 लोगों ने मतदान किया। वहीं एक बजे के बाद गिनती में अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र मलिक को कुल 12 वोट प्राप्त हुई तथा इसी पद के लिए योगेश चौहान को 7 मतों पर हार के साथ संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित वाल्मीकि को 10 तथा राकेश वर्मा को 9 वोट हासिल हुई। महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे सद्दाम सिद्दीकी को 13 मत तथा शाहरुख खान को 6 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष पद पर हरेंद्र मलिक कोषाध्यक्ष पद पर अमित वाल्मीकि तथा महासचिव पद पर सद्दाम सिद्दीकी को निर्वाचित घोषित किया वहीं विनोद जैन को संरक्षक पद तथा उपाध्यक्ष पद पर मेहरबान कुरैशी को निर्विरोध घोषित किया। चुनाव संपन्न होने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी तथा फूल माला डालकर फिर से नए अध्यक्ष का स्वागत किया गया चुनाव में तस्लीम आलम, शाक़िर अली, रवि गहलोत विपिन शर्मा, सादिक़ चौधरी, अशवनी सैनी, पंकज चौहान, सुमित राठी आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment