ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार रखें l


अखिल भारतवर्षीय ब्रह्माण सभा (पंजीकृत )की एक बैठक पंडित डॉक्टर केशव पांडे जी के कार्यालय आइकॉम इंटरनेशनल मीडिया एक्सीलेंस, पड़ाव,ग्वालियर( मध्य प्रदेश) में आयोजित की गई l जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रसंत एवं ब्रहम ऋषि पंडित श्रीजी रमण योगी  जी ने की l मुख्य अतिथी के रूप में संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के .सी. गौड जी  उपस्थित रहे l

उक्त बैठक का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया गया l बैठक मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान  एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार  रखें l

बैठक में उपस्थित सभी विप्र बंधुओं की सहमति तथा परामर्श के आधार पर विदुषी काजल बरुआ जी को प्रदेश संरक्षक (महिला प्रकोष्ठ)  (मध्य प्रदेश), पंडित गिरीश चंद्र दिवेदी जी को मंडल अध्यक्ष झांसी मंडल( उत्तर प्रदेश), पंडित अरविंद जैमिनी जी को जिलाध्यक्ष ग्वालियर (मध्य प्रदेश) एवं विदुषी अनुभूति तिवारी जी को नगर अध्यक्ष( महिला प्रकोष्ठ) ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

के पद पर मनोनीत किया गया l बैठक में राष्ट्रसंत श्रीजी रमण योगी जी ने राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी.गौड जी को श्रीफल व शॉल उढlकर सम्मानित किया l बैठक में   

पंडित प्रमोद पचोरी जी पत्रकार, पंडित  विजय पांडे जी, पंडित राजेंद्र मुद्गल जी, पंडित हरिओम गौतम जी, पंडित शरद मिश्रा जी, पंडित गौरव शर्मा जी एवं अनेक गणमान्य विप्र  बंधु  उपस्थित रहेl उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को आत्मिक मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया l

#samjhobharat

8010884848

www.samjhobharat.com

No comments:

Post a Comment