राजकीय इंटर कॉलेज केरटू में दिनांक 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

शिविर के दौरान बच्चों ने खुले मैदान में रहने के लिए टेंट लगाने की कला को बखूबी सीखा और अंतिम दिवस अपनी कला का प्रदर्शन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। प्रधानाचार्य  अनुज कुमार कटारिया ने ध्वजारोहण कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जिसमें जिला आई. टी .कोऑर्डिनेटर कपिल कुमार ने स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार ,स्काउट चिह्न, गांठे लगाना, बंधन मीनार बनाना, बिना बर्तन के खाना बनाना तंबू निर्माण करना आदि का प्रशिक्षण दिया ।प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य ने स्काउट शिविर में सीखे गए बिंदुओं को अपने जीवन में जोड़ने का निर्देश दिया शिविर में डॉ. सुशीला मलिक, श्रीमती रेणु ,कुमारी सपना,कुमारी पूजा, श्रीमती सोनिया का पूर्ण सहयोग रहा। समापन के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जिलाआई.टी.कोऑर्डिनेटर ने बताया प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 8 से 12 तक के छात्र छात्राओं की कुल 16 टोलियां बनाई गई जिसमें उन्होंने तन्यता के साथ प्रतिभाग किया। स्काउट में प्रथम स्थान कबूतर टोली , द्वितीय अजगर टोली,तृतीय स्थान बाघ टोली का रहा  गाइड में प्रथम स्थान कमल टोली द्वितीय स्थान गुड़हल टोली तृतीय स्थान पर सदाबहार और जीनिया टोली रही।
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com

No comments:

Post a Comment