सर्विस रोड पर गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली पलटी , ड्राइवर बाल बाल बचा

झिंझाना।मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव टपराना के ऊपरीगामी पुल के सर्विस रोड पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें किसान ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। इस सर्विस रोड पर प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। ग्रामीणों में एनएचएआई के खिलाफ रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम किसान देवेंद्र पुत्र भंवर सिंह निवासी गांव ताना अपने खेत से गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली भरकर शामली शुगर मिल में डालने के लिए जा रहा था। किसान ने बताया कि गांव टपराना में सर्विस रोड से जिस समय वह हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसी समय उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण पलट गई। किसान ने बताया कि वह अगर समय रहते ट्रैक्टर से न कूदता तो बड़ा हादसा हो सकता था। टपराना निवासी राशिद ने बताया कि सर्विस रोड एनएचएआई ने टपराना के सर्विस रोड को अधूरा छोड़ा हुआ है तथा सर्विस रोड के बीचो-बीच विद्युत पोल को भी नहीं हटाया गया। सर्विस रोड के अधूरा होने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। कुछ दिन पूर्व गांव के ही राशन डीलर के पुत्र की बाइक गिर गई थी जिस कारण वह आज तक कोमा में है। ग्रामीणों में सर्विस रोड के न बनने से ग्रामीणों में एनएचएआई के खिलाफ रोष व्याप्त है।
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat com

No comments:

Post a Comment