बिड़ौली । झिंझाना क्षेत्र के गांव सुबरी के जंगल में तेंदुए देखे जाने की खबर ग्रामीणों में तेज़ी फैल गई ग्रामीण चिंता में आ गए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को तेंदुए देखे जाने की सूचना दी पुलिस ने वन के विभाग के अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गए है वन विभाग अधिकारी घटना स्थल पहूंचे ग्रामीण से तेंदुए के देखे जाने की जानकारी हासिल की
वन विभाग के अधिकारी ने बाइट में बताया कि तेंदुए देखे जाने की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है तेंदुआ जंगल मे है जल्द पकड़ लिया जायेगा इस बात की देखे जाने की वीडियो में पुस्टि हुई है और किसी जानवर की पुष्टि है अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की के ग्रामीण सतर्क रहें अपने बच्चों को बाहर न जाने की अपील की खबर सूत्रों हवाले से है।
मंगलवार को जनपद शामली के थाना झिंझाना केरटू के गांव सुबरी के जंगल में तेंदुआ देखा गया है जिस की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि करीब चार बजे सुबरी के जंगल मे पहूंच कर ग्रामीणों ने तेंदुए देखे जाने दावा किया है ग्रामीण नसीम अपने खेत मे गन्ने के खेत मे छिलाई कर रहा था तभी ग्रामीण को तेंदुए बैठा दिखाई दिया
ग्रामीण ने अपने फ़ोन में वीडियो कैद कर वन विभाग अधिकारी को सूचना दी वीडियो के माध्य्म से तेंदुए होने की पुस्टि की जा रही है
वन विभाग अधिकारी क्रष्ण कांत ने पिजरा लाने के आदेश दिए है खबर लगने तक तेंदुए की पकड़ की कोई पुस्टि नही हुईं है ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment