तेलंगाना में सात विधायक जितने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


बिड़ौली* ।तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में ए आईं एम आई एम पार्टी की सात विधानसभा सीटों पर जीत पर खुशी जाहिर की मंगलवार को ए आई एम आई एम पार्टी कार्यालय बिडोली सादात में जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर खुशी का इजहार किया जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा कि कांग्रेस की लाख कोशिश के बावजूद हैदराबाद की जनता ने ए आईं एम आई एम पार्टी का भरपूर साथ दिया

जिससे कार्येकर्ता उत्साहित है जिला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ए आई एम आई एम शामली ने कहा कि मेरी और कार्येकर्ता की ओर से हैदराबाद की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं और जीते हुए सभी विधायकों को मुबारकबाद पेश करता हूं ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने कहा की राहुल गांधी ने इक्कीस से ज्यादा रेलिया तेलंगाना विधानसभा चुनाव में किया

लेकिन बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब और ए आई एम आई एम पार्टी की खिदमत को देखकर जनता ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरीके से खारिज कर दिया इंशाल्लाह आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश में ए आई एम आई एम पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है

मीटिंग में जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान जिला सचिव मोहम्मद कयूम इंतजार भाई आबिद भाई शौकीन अल्वी समर रज़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment