ओजोन कंपनी का मालिक अचानक बिमार , कंपनी के अन्य डायरेक्टर चुप क्यों ?... क्या है पूरा मामला

देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्र सलाम खाकी और समझो भारत के प्रधान संपादक ज़मीर आलम द्वारा कल दिनांक 27 दिसंबर 2023 की रात ओज़ोन मित्रा के सभी डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुरोध पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप्स बनाएं और सभी डीलर डिस्ट्रीब्यूटर रातों रात इस ग्रुप में शामिल हो गए , इन सभी के समाचार पत्र के ग्रुप में शामिल होते ही ओज़ोन कंपनी के मालिक राहुल शर्मा का एक वीडियो ग्रुप में आता है। किसी कमरे में हॉस्पिटल वाला पूरा सेटअप तैयार करके राहुल शर्मा सभी डीलर डिस्ट्रीब्यूटर को अपना संदेश भेजना चाहता है कि वो बीमार है और हॉस्पिटल में एडमिट है। हिम्मत देखिए इस इंसान की बीमारी की हालत में भी इस बंदे को अपनी कंपनी की और अपने डीलर डिस्ट्रीब्यूटर का कितना ख्याल है। आप सब यह सोच रहे होंगे कि यह जो कुछ बोल रहा है सब बिल्कुल सच है। ऐसा बिल्कुल भी नही दिमाग लगाने की जरूरत है। ऐसे समय में जब कंपनी का मुखिया जब हॉस्पिटल में एडमिट है। तो कई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक इस राहुल के अन्य डायरेक्टर आखिर ऐसे समय में कहां गायब हो गए । सभी कंपनी के पार्टनर गायब होना अपने आप में संदिग्ध तो है ही साथ ही कई सवाल भी खड़े होते है। क्या करोड़ो का बिजनेस करने वाली इस कम्पनी में नौकरी कर रहे दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी सहित पूरा स्टॉफ शांत क्यों है और अचानक सबके सब कहां गायब हो गए क्यों एक हॉस्पिटल में पड़े इंसान को आपके लिए वीडियो बनानी पड़ी ,आपको आश्चर्यचकित करने और चोकाने वाली बात बताता हूं। इस कम्पनी का यह सरगना राहुल शर्मा राजस्थान के किसी जिले का रहने वाला है। सूत्र बताते है कि इस बंदे ने किसी एमएलएम कंपनी के जरिए भी करोड़ों की ठगी की हुई है। और यह बंदा ठगी करके लोगों से रूपये ऐंठकर फरार हो जाता है। इस बंदे की एक्टिंग की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। हॉस्पिटल में एडमिट होकर बीमारी की हालत में भी वीडियो बनाकर आपकी नजरों में हीरो बनने का पूरा प्रयास किया गया और यह कुछ हद तक अपने इस मिशन में कामयाब भी हो रहा है। लेकिन हम बार बार फिर अपने इसी सवाल पर आते है कि कंपनी किसी एक व्यक्ति की नही होती कम्पनी एक ग्रुप के द्वारा संचालित की जाती है। कंपनी का ग्रुप ही कम्पनी के पार्टनर कहलाते है। आखिर इतनी बड़ी कंपनी के पार्टनर ऐसे समय में कहां गायब है । जब उनका एक पार्टनर हॉस्पिटल में एडमिट है। हमे तो यहां तक जानकारी प्राप्त हुई है कि इस कंपनी के असली रचियता तो कोई और ही है। आप जितने भी डायरेक्टर इत्यादि को जानते हो यह सब उनके हाथो की कठपुतलियां ही है। आखिर सच क्या है यह तो जांच का विषय है। समझो भारत की एक विशेष टीम इस कंपनी के सभी डायरेक्टर्स की अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में रात दिन जी तोड़ मेहनत कर रही है। आप यदि किसी भी ओज़ोन मित्रा के किसी भी डायरेक्टर के बारे में जानकारी रखते है तो हमारे नीचे लिखें नंबर पर व्हाट्सएप्प मैसेज या कॉल करके पूरी जानकारी उपलब्ध कराए यदि आप चाहेंगे तो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा ।।

www.samjhibharat.com
8010884848
#samjhobharat
#समझोभारत

2 comments: