मैं शिवेंद्र और मेरे साथ ही मनीष शर्मा और भी हमारे बहुत से साथी हैं जिन्होंने हिंदुस्तान एनर्जी सेवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिनके दो प्रोडक्ट हैं विद्युत मित्र कार्ड और ओजोन मित्र स्कूटी इसके साथ ही उन्होंने अभी हाल ही में आईपीओ लॉन्च किया उसमें भी हम लोगों का बहुत सारा पैसा लगा हुआ है पिछले दो ढाई साल से यह कंपनी बहुत अच्छा अमाउंट एक सब्सिडी के रूप में दे रही थी जिसके एवरेज में हमने इनको प्रोडक्ट खरीदे थे इनका कहना होता था कि हमारे प्रोडक्टों से पॉल्यूशन कम होता है इसलिए आपको प्रोटोकॉल मॉन्टियर के तहत गवर्नमेंट सब्सिडी अलॉट करती है
और उनके तमाम वीडियो यूट्यूब पर और सोशल मीडिया पर डाले हुए हैं जहां से भी आप इन्हें देख सकते हैं इन्होंने बहुत बड़े-बड़े इवेंट कराए जिनमे विधायकों से मंत्रियों से कई अधिकारियों से इन्होंने उद्घाटन कराया इन चीजों को देखकर भारत की मासूम या भोली जनता जो कि इनसे जुड़ती चली गई और आज यह लोग रफू चक्कर हो चुके हैं उनकी ऑफिस गुड़गांव सेक्टर 49 में है जिसकी एड्रेस की कॉपी हम इसमें संलग्न कर देंगे साथ ही हम ऐसे प्रूफ देंगे जिसेसे पुलिस को इन्वेस्टिगेशन करने में आसानी होगी इनके ओनर राहुल टिकनायक और भी इनके साथ ही हैं
उनके भी हम फोटो और नाम सहित अटैच कर देंगे सर भारत की जनता के साथ धोखाधड़ी हुई है और यह धोखा थोड़ी कई हजार करोड़ में है हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितना हजार करोड़ रुपये यह लोग भारत की जनता से इकट्ठा करके पता नहीं कहां गायब हो गए हैं हम लोग मध्य प्रदेश से बात कर रहे हैं साथ ही ऐसा कोई भी राज्य नहीं है जहां से उनकी खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही हो हम चाहते हैं भारत की जनता चाहती है कि जल्दी से जल्दी इन पर कार्रवाई हो और बैंक या आरबीआई से कांटेक्ट करके पैसा भारत से बाहर नहीं जाए ऐसा कोई उपचार किया जाना चाहिए हमारा विनम्र निवेदन है कि भारत की जनता के साथ भारत की पुलिस प्रशासन और भारत का प्रशासन कभी धोखा नहीं होने देगा हमारी मदद कीजिए
#samjhobharat
#समझोभारत
www.samjhibharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment