विधुत विभाग ने बड़े बकायदारों के काटे कनेक्शन

बिड़ौली (शामली) : झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव बिडोली झिमरान में आज विधुत विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया जिसमें बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे गए और बकायेदार उपभोक्ताओं को सरकार की एक मुक्त समाधान योजना की 31 दिसंबर से पहले पहले लाभ लेने की बारे में भी समझाया गया जेई अतर सिंह ने बताया कि जिस उपभोक्ताओं पर छः हजार से ऊपर बकाया है उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये सरकार की एकमुश्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया बावजूद इसके लोग बिल नहीं भर रहे ओर सरकार की योजनाओं से वंचित हो रहे है हमारे द्वारा जिन लोगों पर बडा बकाया हैं लगभग बारह से ज़्यादा उपभोक्ताओं के डिस कनेक्शन करने की कार्यवाही की गई जिसके चलते बिजली के बिल जमा करने की अपील भी की गई गांव बिडोली झिमरान, केरटू , बिडोली सादात ,आदि गांवों में विधुत विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का कार्य किया गया

ओर जो लोग काफी समय से बिल नहीं भर रहें उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किए गए साथ साथ बिल उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के दिशा निर्देश दिए गए। जिन लोगों का काफी समय से बिजली का बिल बकाया है ओर जमा नहीं कर रहे हैं ऐसी स्तिथि पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी इस दौरान संविदा कर्मी राजेन्द्र कुमार, बिजेन्दर कुमार बिट्टू ,सागर कुमार, बुद्ध प्रकाश अंकुश कुमार प्रमोद कुमार ,बाबूराम,आदि मौजूद रहे। शाक़िर अली
#samjhobharat
#समझोभारत
8010884848
www. samjhobhaeat 

No comments:

Post a Comment