1200 करोड़ की ठगी बिना मंत्रालय और बैंक की साठगांठ के संभव ही नहीं समझो भारत न्यूज का बड़ा खुलासा

हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने धडाधड़ कई प्राईवेट लिमिटेड कंपनियां लिमिटेड कंपनी बनाई एक ही बैंक आईडीएफसी में एक ही नाम से अलग अलग एकाउंट ओपन किए असली खेल तो यही से शुरू हुआ । कंपनी के सभी एसीपी और डीसीपी को शक जब हुआ जब जीएसटी ने इनका सबसे पहला बैंक एकाउंट सीज़ कर दिया तो कंपनी ने अपना सीज एकाउंट को चालू कराने की बजाए उसी ब्रांच में सेम नाम से दूसरा बैंक खाता ओपन कराकर अपना बिजनेस चालू रखा , कंपनी की इसी गतिविधियों से कुछ शातिर किस्म के एसीपी और डीसीपी सकतें में आ गए और
सब अपने अपने श्रोत से कंपनी की जांच पड़ताल में लग गए जबकि कुछ भोले भाले या यह कहें कि कंपनी के एमडी की चापलूसी करके रातोरात अमीर बनने के चक्कर में अपना और अपने चहेतों का खून पसीने का सारा रुपया कंपनी को सौप दिया इस सारे घोटाले में भारत सरकार का एमसीए ( मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ) और आईडीएफसी बैंक की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। जब एक व्यक्ति एक कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लगातार दूसरी और तीसरी कंपनी रजिस्टर्ड कराता है तो उस कंपनी के डायरेक्टर की डीएससी लगती है। एक बार एक डीएससी किसी भी कंपनी में लग जाने पर उस डीएससी का दोबारा इस्तेमाल करने पर सिस्टम आटोमेटिक इंडिकेट करता है कि यह डीएससी पहले किस कंपनी के रजिस्ट्रेशन में लगी हुई है। यह बात राहुल अच्छी तरह जानता था । इसलिए उसने हर बार कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने नाम का टाइटल बदला लेकिन यह होशियारी सिर्फ जनता को धोखा देने की नियत से की गई कम्पनी में डीएससी दोबारा बनवाने में आधार और पैनकार्ड तो बार बार वही इस्तेमाल किए गए इसलिए यह कहना गलत नही होगा कि मिनिस्ट्री की इस मामले में भूमिका पर सवालियां निशान है। आईडीएफसी बैंक द्वारा एक ही कंपनी के इतने एकाउंट ओपन करना बिना बैंक के उच्चाधिकारियों के असंभव ही है। इसकी जॉच होना भी अति आवश्यक है। इसके अलावा कम्पनी की बात करें तो कम्पनी ने अपने एसीपी और डीसीपी जिनको अपना तगड़ा शिकार बनाया और इनके जरिए जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर इनको भी कंगाल किया सूची आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। Share booking list 
Nikesh ji saharsa 
Ashutosh ji Jaipur
Saransh ji Jaipur 
Ravi ji third eye Mumbai
Bijender ji panipat
Ashish ki panipat
Rakesh Bansal ji Delhi 
Prashant ji Varanasi
Arpit Kumar patni ji Rajsamand
Tukaram ji Gulbarga
SHANKOR ji Shrivastav energy Hyderabad
Madan ji Ahmedabad
Nikhil ji Ajmer
Shweta ji Ajmer
Abhay soni ji surat
Ramesh panchal ji Banswara
Pradip Rathod ji Vadodara
Amit Gupta ji farukhabad
Ramesh Nakhva ji Jamnagar
Shubham Singh Chauhan ji Jabalpur
Nitesh ji Gorakhpur
Rajesh mor ji Rohtak
Ananta deb ji Silchar (Assam)
Mujeeb ji Moradabad
Devendra Tyagi ji Agra
Gopal Somaiya ji Rajkot
Bijender ji Sonipat 
Ravi prasad ji patna 
Jimmy Rathod ji Valsad
Dhaval Patel ji Ahmedabad
Kush Patoliya ji Surat
Shafiullah ji Azamgarh
Paras Kumar ji Dehradun
Amit Singh Rajput ji Dausa
Harkesh Gurjar ji Dausa
Chandraveer Singh ji Shahjahanpur
Mojibul Haque ji Kolkatta
Ramnarayan Kahar ji Vadodara
Okden Lepcha ji Darjeeling
Sanjay Agarwal ji Hapur
Mandeep ji Bhiwani
Amar Rupawala ji Surat
Jasbir Malik ji panipat 
Ravinder Malik ji panipatसमझो भारत की टीम धीरे धीरे कंपनी की सभी परत दर परत खोलने पर लगी हुई है। जल्द ही आपको और बड़े खुलासे से रूबरू कराया जाएगा जुड़े रहे हमारे साथ और लगातार हमारी खबरे पढ़ते रहे और शेयर करते रहे ताकि हमारा मनोबल बढ़े और हम कंपनी की एक से एक बढ़कर करतूत जनता के सामने ला सकें।
#समझोभारत
#samjhobharat
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment