शामली। नगर पालिका परिषद शामली के सभागार में वर्ष 2025 के विदाई समारोह और नववर्ष 2026 के स्वागत का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत करते हुए नगर क्षेत्रवासियों के लिए प्रत्येक कार्य में प्रगतिशील रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में कर्मचारियों के हितों से जुड़ी NAMASTE (National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem) योजना की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी ने नगरवासियों और कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित NAMASTE योजना के उद्देश्य, लाभ और क्रियान्वयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा, सम्मान और आजीविका सुधार को केंद्र में रखकर लागू की जा रही है।
अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर पालिका परिषद शामली में वेस्ट पिकर्स, सीवर/सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों तथा जोखिमपूर्ण सफाई कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए सर्वे एवं पंजीकरण कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप के माध्यम से पात्र कर्मियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों से जोड़ने की प्रक्रिया को गति दी गई है।
NAMASTE योजना के प्रमुख लाभ
- मशीनीकृत सफाई को बढ़ावा, ताकि जोखिमपूर्ण कार्यों में मानवीय हस्तक्षेप कम हो
- पीपीई किट (Safety Gear) की उपलब्धता से कार्यस्थल पर सुरक्षा
- आयुष्मान भारत–PMJAY के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कवरेज
- कौशल विकास, स्वरोजगार और आर्थिक अवसरों का सृजन
- स्वच्छता कर्मियों के सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करना
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने विश्वास जताया कि NAMASTE योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वच्छता कर्मियों का जीवन-स्तर बेहतर होगा और कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार, टी.एस. योगेश कुमार, जेई हर्षित गर्ग, वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार शर्मा, लिपिक प्रदीप बिडला, लक्ष्मण सिंह, शशिकांत पालीवाल, सुनील कुमार बंसल, आजम खान, अरविंद कुमार, साजिद, विनोद कुमार कंडेरा, वसीम मलिक, अनवर, वैभव गर्ग, सुनील कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
से विशेष रिपोर्ट
पत्रकार: अरविंद कौशिक
संपर्क: 8010884848
वेबसाइट: www.samjhobharat.com
ईमेल: samjhobharat@gmail.com
हैशटैग: #samjhobharat
No comments:
Post a Comment