शामली। पत्रकारों की एक गरिमामयी बैठक मौहल्ला बरखंडी स्थित बिरोवला मंदिर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ने की और संचालन ने किया। बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ पत्रकार को में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देना और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद कौशिक ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को छुटमलपुर में सनातन रक्षक परिषद भारत का एक विशाल संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से संत-महात्माओं और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में , , , , एवं सहित अनेक प्रमुख संत और संगठन पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
उसी कार्यक्रम में संगठन के प्रति दीर्घकालीन समर्पण, सक्रियता और लग्नशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार राकेश बंसल को प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के दायित्व से पदोन्नत कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भारत का दायित्व सौंपा गया। इस घोषणा के साथ ही सनातन धर्मियों और पत्रकार जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।
बैठक में उपस्थित ने कहा कि राकेश बंसल को यह महत्वपूर्ण दायित्व देकर संगठन ने पत्रकारों का मान-सम्मान बढ़ाया है, जिससे परिषद और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि बंसल अपने अनुभव और कार्यशैली से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. अर्जुन वर्मा, शौकीन सिद्दीकी, अवनीश शर्मा, सूरज कौशिक, देवेंद्र राणा, नवीन जैन, वरुण उर्फ विपिन शर्मा सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
से विशेष रिपोर्ट
पत्रकार: सुरेन्द्र सिंह निर्वाल
संपर्क: 8010884848
वेबसाइट: www.samjhobharat.com
ईमेल: samjhobharat@gmail.com
हैशटैग: #samjhobharat
No comments:
Post a Comment