जनपद में मुख्यमंत्री की पहल पर तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों का सफल आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर विकास खंडों की न्याय पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आमजन तक सरकार की योजनाओं को सीधे पहुंचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कुल 17 बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से 12,331 क्षेत्रवासियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
इन शिविरों में कुल 18,195 लोगों ने प्रतिभाग किया, जबकि विभिन्न विभागों से संबंधित 795 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 380 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जो प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है।
23 विभागों की सक्रिय भागीदारी
इन बहुउद्देशीय शिविरों में कुल 23 विभागों ने सहभागिता करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ दिया। प्रमुख विभागों में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं एनआरएलएम, पंचायती राज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, वन, कौशल विकास, आपदा प्रबंधन, बैंकिंग-वित्त और आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं शामिल रहीं।
इस व्यापक सहभागिता के कारण बड़ी संख्या में लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं और योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का नववर्ष 2026 संदेश
नववर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रदेश एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति लेकर आए—यही मां गंगा से उनकी प्रार्थना है।
उन्होंने कहा कि जनपद की उन्नति और विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसे जनसहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है।
उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि नववर्ष में यह संकल्प लें कि हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल जनपद बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण मिले और वे सुखद अनुभव के साथ अपने गंतव्य को लौटें।
✍️ पत्रकार: तसलीम अहमद
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
हरिद्वार, उत्तराखंड से विशेष रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #JanJanKiSarkar #HaridwarNews #VikasShivir #PublicWelfare
No comments:
Post a Comment