बिड़ौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्य्रकम के तहत संकल्प यात्रा रथ शामली के ग्राम पंचायत बिड़ौली पहुंचा जहाँ जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पंचायत प्राथमिक विद्यालय में बिड़ौली सादात व मजरा झिमरान बिड़ौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा
के तहत ऑनलाइन के माध्य्म से प्रधानमंत्री के सन्देश का सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही समारोह में स्वस्थ शिविर भी लगाया गया शिविर में साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया
कार्येक्रम में बिट्टू तकनीकी सहायक मुकेश ए डी ओ नवीन कुमार ग्राम सचिव कविता बी एम एम अवनीश कुमार बी एम एम मदन पाल खादय पूर्ति निरीक्षक विकास बेसिक शिक्षा ग्राम प्रधान कपिल कुमार मिन्हाल मेहदी राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment