बिड़ौली।झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अब्दान नगर में पांच दिवसीय मेले व दंगल में दूसरे दिन पुरुष व महिला पहलवानों में जोरदार कुश्ती मुकाबला हुआ दंगल मे कई जनपदों सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा व जलालाबाद के पहलवानों ने भी कुश्ती में जोर आजमाइश की दंगल में आई महिला पहलवानों ने भी जोरदार कुश्ती लड़ी दंगल में आई महिला पहलवान सुमित्रा हिसार ओर अंजू सोनीपत के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें दस मिनट के मुकाबले के बाद अखाड़ा रेहफरी सतवीर सिंह मंगलौरा ओर महिपाल कोरी ने दोनों को बराबर छुड़ा दीया वहीं दूसरी मुकाबला 1100 रुपए के ईनाम पर जावेद पहलवान भुरा ओर छोटा अहसान जलालाबाद के बीच हुआ तथा उसे भी रेफरी ने बराबर छुड़ा दिए वहीं 1500 रुपए के ईनाम की कुश्ती हरियाणा की संजू ओर आशु के बीच लड़ी गई इस कुश्ती में जींद की संजू विजय हुई सभी विजय पहलवानों को प्रमोद प्रधान उल्हेनी ओर अजय कुमार प्रधान बिना माजरा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान जितेंद्र सरपंच मुबारिक अली पल्लेराम कोरी शमशाद अली आबिद टेकेदार मास्टर नरेश कुमार मास्टर ऋषिपाल आदि सैंकड़ों लोगों मौजुद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment