बिड़ौली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मां दुर्गा मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया जहां मंदिर के पुजारी रामवीर व रोहित सैनी द्वारा मां दुर्गा को सुन्दर वस्त्र पहनाए गए ओर पुरे गांव में मां दुर्गा की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई
वहीं दुर्गा मेले का उदघाटन झिंझाना थाना प्रभारी सुदेश कुमार व राकेश वर्मा कोषाध्यक्ष पत्रकार संघ झिंझाना ओर प्रमोद कुमार प्रधान उल्हेनी के द्वारा फीता काटकर किया गया वहीं समस्त ग्रामवासियो ने थाना प्रभारी सुदेश कुमार व बिडौली चौंकी प्रभारी शेलेन्द्र पुनिया ओर पत्रकार संघ झिंझाना के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया
आपको बता दे कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव उल्हेनी (अब्दाननगर) में हर वर्ष लगते आ रहें दुर्गा मेले ओर विशाल दंगल का आज उदघाटन किया गया जहां थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को पांच दिवसीय मेले ओर कुश्ती दंगल को बड़े प्रेम ओर सदभाव के साथ लगाने की अपील की वहीं बिडौली चौंकी प्रभारी शेलेन्द्र पुनिया ने कहा की अगर किसी शरारती तत्वों ने मेले का माहौल खराब करने की कोशिश की उसके खिलाफ़ सख़्त से सख़्त क़ानून कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान जितेंद्र सरपंच महिपाल कोरी मास्टर ऋषिपाल पल्लेराम कोरी फरजंद अल्वी नवाब दुकानदार शोभाराम सैनी सेटपाल सिंह करमअली मुबारिक अली पत्रकार नीटू प्रधान भोला मछरोली ऋषिपाल प्रधान सुबरी आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment