बिड़ौली। पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन द्वारा एक मीटिंग झिंझाना चन्दनपुरी मदरसा में आयोजन किया गया जिसमें उस्मान ग्राम अध्य्क्ष वेदखेड़ी व हमीद उपाध्यक्ष वेदखेड़ी व अमीर आलम नगर अध्य्क्ष झिंझाना व हासिम अध्य्क्ष झिंझाना व मेहबूब उस्मानी अध्य्क्ष जमालपुर सभी को नियुक्ति पत्र पद दिए गए
जिसको ज़िला अध्य्क्ष पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेदुल मुस्लेमीन शामली हाफिज इनाम के नेतृत्व में पांच को नियुक्ति पत्र दिए व सपत दिलाई गई पार्टी के पांचों पद अधिकारियों ने कहा कि हम मेहनत और लगन से पार्टी का सम्मान के साथ काम करेंगे व प्रचार प्रसार भी करेंगे ज़िला अध्य्क्ष शामली हाफिज इनाम ने बताया कि हम
कैराना लोक सभा चुनाव में मेहनत करेंगे बताया कि हम गांव गांव घूम कर जन सम्पर्क करते है अपनी पार्टी के सुझाव देते है हमारी पार्टी रंग लाएगी साथ में रहे
मोहम्मद शौकीन अल्वी ग्राम सचिव बिड़ौली सादात मोहम्मद इल्यास सुलेमान इसरार साहिल सलाउद्दीन खान ग्राम अध्य्क्ष बिड़ौली आदि का सहयोग रहा। इसके बाद पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाये
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment